पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे घोषित होने के बाद कई तरह के दावों की हवा निकल गई है। जनसुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर द्वारा किए गए जीत के दावे पूरी तरह फेल साबित हुए। इस बार जनसुराज का कोई भी उम्मीदवार विधानसभा में जीत नहीं पाया।
जेडीयू को 85 सीटें, प्रशांत किशोर के दावे पर सवाल
चुनाव से पहले प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि जेडीयू इस बार 25 सीटों तक सिमट जाएगी, और अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे राजनीति से हमेशा के लिए संन्यास ले लेंगे। लेकिन चुनाव में जेडीयू ने 85 सीटों पर जीत हासिल की और एनडीए की सरकार फिर सत्ता में आई। इस स्थिति में अब उनके दावे को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
पटना में लगे पोस्टर और लोगों की प्रतिक्रिया
जेडीयू को 25 से अधिक सीट मिलने के बाद पटना में एक पोस्टर लगाया गया, जिसमें प्रशांत किशोर की बड़ी तस्वीर लगी थी। तस्वीर में उनके चेहरे पर मायूसी झलक रही थी और पोस्टर पर लिखा था “जदयू को 25 सीट से ज्यादा होने के कारण प्रशांत किशोर ने राजनीति से लिया संन्यास”।
इस पोस्टर के बाद सोशल मीडिया और जनता में चर्चा का बाजार गर्म हो गया। फिलहाल, प्रशांत किशोर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
उदय सिंह ने जताई प्रतिक्रिया
चुनाव नतीजों के बाद जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने स्पष्ट किया कि पार्टी चुनावी नतीजों से निराश नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में किए गए जनसंवाद और मेहनत के बावजूद सीट न मिलना कई सवाल खड़े करता है।
उदय सिंह ने कहा कि जनता ने पार्टी के एजेंडे को स्वीकार किया, लेकिन अंतिम समय में वोट एनडीए की ओर चले गए। उन्होंने यह भी बताया कि लोगों में यह भय था कि कहीं राजद सत्ता में वापसी न कर ले, और इसी वजह से जनसुराज को मिलने वाले कई वोट अंतिम समय में एनडीए की ओर शिफ्ट हो गए।
इसे भी पढ़ें : Bihar: लालू परिवार में बड़ी दरार, फिर भावुक हुई रोहिणी आचार्य – कहा मेरे रास्ते पर आप न चलें