Bihar: 18 जुलाई को बिहार में प्रधानमंत्री मोदी की रैली, भाजपा ने कसी कमर – NDA कार्यकर्ताओं में उत्साह

Spread the love

मोतिहारी:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 18 जुलाई को मोतिहारी में प्रस्तावित ऐतिहासिक जनसभा को लेकर भाजपा और एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने मोतिहारी स्थित आर.सी. वाटिका होटल में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक कर रैली को सफल बनाने का आह्वान किया.

डॉ. जायसवाल बोले – यह रैली बनेगी जनसमर्थन का प्रमाण
बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह रैली एनडीए की ताकत और आम जनता के समर्थन का प्रत्यक्ष प्रमाण होगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि अधिक से अधिक लोगों को रैली में लाया जाए और जनभावनाओं को प्रधानमंत्री तक पहुंचाया जाए.

प्रधानमंत्री मोदी का बिहार प्रेम – 53वीं यात्रा
भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि यह प्रधानमंत्री मोदी की बिहार में 53वीं यात्रा है, जो उनके बिहार के प्रति विशेष लगाव को दर्शाती है. इस रैली में पूर्वी चंपारण के 24 विधानसभा क्षेत्रों से लगभग तीन लाख लोगों के जुटने की संभावना है.

सुगौली और नरकटिया से प्रचार वाहन रवाना
डॉ. जायसवाल ने सुगौली और नरकटिया विधानसभा क्षेत्रों से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पर सभी वर्गों का विश्वास है. उनका गारंटी कार्ड आज देश के हर कोने में आशा की किरण बना हुआ है.

पूर्वी चंपारण के लिए गौरव का क्षण
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन न केवल चंपारण की ऐतिहासिकता को सम्मान देगा, बल्कि यह रैली एनडीए की एकता, मजबूती और जनसमर्थन का भी प्रतीक बनेगी. यह आयोजन बिहार की राजनीति की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

बैठक में एनडीए के दिग्गज नेता रहे मौजूद
इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय झा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सांसद राधा मोहन सिंह, सांसद लवली आनंद, रालोसोपा अध्यक्ष मदन चौधरी, केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री कृष्णनंदन पासवान, मंत्री जीवेश मिश्रा, मंत्री राजू सिंह समेत कई विधायक व जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे.

 

इसे भी पढ़ें :

युवाओं को नई उड़ान, रोजगार मेले में PM Modi ने 51 हजार से अधिक को सौंपे नियुक्ति पत्र

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur  : दुष्कर्म पीड़िता एवं परिवारजनों से विधायक पूर्णिमा साहू ने की मुलाकात, हर संभव मदद का दिया भरोसा

Spread the love

Spread the loveप्रशासन के रवैये पर जताई चिंता, सिविल सर्जन को समुचित इलाज एवं काउंसिलिंग के दिये निर्देश जमशेदपुर : परसुडीह क्षेत्र में पांच वर्षीय बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म…


Spread the love

Jamshedpur: गोविंदपुर से करनडीह की बहुप्रतीक्षित सड़क का निर्माण शुरू, चुनावी वादे को निभा रहे हैं मंगल कालिंदी

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:   पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित सड़क — जो गोविंदपुर, गदड़ा, शंकरपुर, सरजमदा होते हुए ईजल चौक, चांदनी चौक, त्रिवेणी चौक, शीतला चौक, मखदुमपुर फाटक और करनडीह…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *