Jhargram: प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों से मारपीट, भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार

Spread the love

झाड़ग्राम:  झाड़ग्राम जिले के जामबोनी प्रखंड अंतर्गत रानिपाल प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कक्षा संचालन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता प्रेमजीत मांडी स्कूल परिसर में घुस आया. उसने प्रधानाध्यापक और एक सहायक शिक्षक के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी. यह पूरी घटना छात्रों के सामने घटी जिससे बच्चों में भय का माहौल फैल गया.

लंबे समय से कर रहा था उत्पात
शिक्षकों के अनुसार प्रेमजीत मांडी पहले भी कई बार बिना वजह स्कूल आकर हंगामा कर चुका है. लेकिन इस बार स्थिति गंभीर हो गई. घटना के बाद पीड़ित शिक्षकों ने जामबोनी थाने में लिखित शिकायत दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

इस घटना ने राजनीतिक रूप ले लिया है. भाजपा की ओर से दावा किया गया है कि शिक्षक बच्चों को नजरअंदाज कर मोबाइल में व्यस्त थे जबकि बच्चे कुएं के पास खेल रहे थे. पार्टी का आरोप है कि इस मुद्दे को जानबूझकर राजनीतिक रंग दिया जा रहा है.

झाड़ग्राम जिला प्राथमिक शिक्षा परिषद (DPSC) के अध्यक्ष जॉयदीप होता ने स्पष्ट किया कि यह राजनीतिक मामला नहीं है. उन्होंने कहा, “विद्यालय में जबरन घुसकर शिक्षकों से दुर्व्यवहार अत्यंत निंदनीय है. इस मामले में उचित कानूनी जांच की जाएगी.”

जामबनी थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की गई है और जांच तेजी से चल रही है. स्कूलों में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सतर्कता बढ़ाई जा रही है.

 

इसे भी पढ़ें :  मुंबई ट्रेन ब्लास्ट : बरी हुए अब्दुल शेख ने की दोबारा जांच की मांग, कहा-SIT का गठन करे सरकार

 


Spread the love

Related Posts

Jhargram: “सबुज स्वप्न उत्सव” में झलका पर्यावरण के प्रति बच्चों का समर्पण, वृक्षारोपण से गूंजा विद्यालय

Spread the love

Spread the loveझाड़ग्राम:  मानिकपाड़ा सर्कल के आमदई प्राथमिक विद्यालय में हाल ही में पर्यावरण को समर्पित एक विशेष आयोजन “सबुज स्वप्न उत्सव” आयोजित किया गया. इस पहल का मकसद था…


Spread the love

Jhargram: झाड़ग्राम में लूटकांड की गुत्थी सुलझी, शेख राजू के घर से बरामद हुई ₹63,000 की नकदी

Spread the love

Spread the loveझाड़ग्राम:  नयाग्राम पुलिस ने जून में हुई लूट की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए ₹63,000 की नकदी बरामद कर ली है. इस कार्रवाई में कुख्यात अपराधी शेख…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *