
झाड़ग्राम: झाड़ग्राम जिले के जामबोनी प्रखंड अंतर्गत रानिपाल प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कक्षा संचालन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता प्रेमजीत मांडी स्कूल परिसर में घुस आया. उसने प्रधानाध्यापक और एक सहायक शिक्षक के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी. यह पूरी घटना छात्रों के सामने घटी जिससे बच्चों में भय का माहौल फैल गया.
लंबे समय से कर रहा था उत्पात
शिक्षकों के अनुसार प्रेमजीत मांडी पहले भी कई बार बिना वजह स्कूल आकर हंगामा कर चुका है. लेकिन इस बार स्थिति गंभीर हो गई. घटना के बाद पीड़ित शिक्षकों ने जामबोनी थाने में लिखित शिकायत दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
इस घटना ने राजनीतिक रूप ले लिया है. भाजपा की ओर से दावा किया गया है कि शिक्षक बच्चों को नजरअंदाज कर मोबाइल में व्यस्त थे जबकि बच्चे कुएं के पास खेल रहे थे. पार्टी का आरोप है कि इस मुद्दे को जानबूझकर राजनीतिक रंग दिया जा रहा है.
झाड़ग्राम जिला प्राथमिक शिक्षा परिषद (DPSC) के अध्यक्ष जॉयदीप होता ने स्पष्ट किया कि यह राजनीतिक मामला नहीं है. उन्होंने कहा, “विद्यालय में जबरन घुसकर शिक्षकों से दुर्व्यवहार अत्यंत निंदनीय है. इस मामले में उचित कानूनी जांच की जाएगी.”
जामबनी थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की गई है और जांच तेजी से चल रही है. स्कूलों में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सतर्कता बढ़ाई जा रही है.
इसे भी पढ़ें : मुंबई ट्रेन ब्लास्ट : बरी हुए अब्दुल शेख ने की दोबारा जांच की मांग, कहा-SIT का गठन करे सरकार