
गुवा: सेल से संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया के छात्रों ने कराटे क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. विद्यालय के बच्चों ने कुल 11 स्वर्ण पदक और 2 रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. सभी विजयी प्रतिभागियों का चयन अब जोनल स्तर के लिए किया गया है.
यह उपलब्धि स्कूल के क्रीड़ा शिक्षक सुमित कुमार सेनापति और शिक्षिका मौसमी दास मजूमदार के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन का परिणाम है. बच्चों की मेहनत और अनुशासन ने इस सफलता को संभव बनाया.
स्कूल के प्राचार्य डॉ. शिवनारायण सिंह ने बच्चों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि इनकी प्रतिभा को सही दिशा दी जाए तो ये अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी चिड़िया का नाम रोशन कर सकते हैं. उन्होंने कराटे को केवल खेल नहीं, बल्कि आत्मरक्षा और मानसिक मजबूती का साधन बताते हुए कहा कि यह आत्म-अनुशासन, आत्मविश्वास और एकाग्रता को भी बढ़ाता है.
विद्यालय परिसर में इस उपलब्धि को लेकर उत्साह का माहौल है और अब सभी की नजरें जोनल प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी हैं.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम के विभिन्न स्कूलों ने छात्रों को कराया शैक्षणिक भ्रमण