
कल्याणपुर: नवयुवक संघ गुटुसाईं तुरी टोला स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में आज जगतगुरु शंकराचार्य ज्ञानानंद तीर्थ जी महाराज (भानुपुरा) एवं स्वामी युवाचार्य दंडा स्वामी वरुणेंद्र जी महाराज (भानुपुरा) का भव्य स्वागत किया गया. श्रद्धालु महिलाओं ने चरण धोकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वामी जी का अभिनंदन किया.
स्वामी जी का संबोधन:
स्वामी जी ने अपने प्रवचन में कहा कि सनातन धर्म में जन्म लेना हमारे लिए गौरव की बात है. उन्होंने नवरात्र, छठ पूजा और रामनवमी जैसे पर्वों का उल्लेख करते हुए बताया कि इन उत्सवों में भाग लेना हमारी संस्कृति को मजबूत करता है.
उन्होंने विशेष रूप से संस्कारों को अगली पीढ़ी तक पहुँचाने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि—
✅ बच्चों को धर्म और संस्कृति का ज्ञान देना आवश्यक है.
✅ धर्मांतरण के विषय में जागरूकता बढ़ानी चाहिए.
✅ सनातन धर्म की महानता को समझना और आत्मसात करना चाहिए.
✅ धार्मिक मूल्यों के पालन से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव है.
भव्य स्वागत एवं सम्मान
महाराज जी के स्वागत में संजय राम तुरी, राकेश पोद्दार एवं मणिकांत पोद्दार के परिवार ने विशेष भूमिका निभाई. कार्यक्रम में वार्ड पार्षद सुनीता देवी, राजेश साव, प्रताप कटियार, मंगल तुरी, अनुज शर्मा, पुतुल साव समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे. मंदिर के पुजारी एवं अन्य धर्मप्रेमियों ने इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया.
इसे भी पढ़ें : DAV Public School, आदित्यपुर में हवन के साथ नए सत्र का शुभारंभ