
चाईवासाः जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर बुधवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर किए जा रहे अवैध अफीम को विनष्ट किया गया. इस अभियान के तहत बदगांव थाना अंतर्गत ग्राम टोकाद में करीब 02 एकड़, गोईलकेरा थाना अंतर्गत ग्राम तमसाई में करीब.25 एकड़, कराईकेला थाना अंतर्गत ग्राम सारूगड़ा, गीतिलूली में करीब 05.50 एकड़, छोटा नागरा थाना अंतर्गत ग्राम जोजोडेरा, माचि॔कुदर में करीब 02 एकड़, टेबो थाना अंतर्गत ग्राम लोवाहातु में करीब 05.50 एकड़, टोकलो थाना अंतर्गत ग्राम कुदापि में 03 एकड़ और चक्रधरपुर थाना अंतर्गत ग्राम तुईया में 04 एकड़ में की जा रही अवैध अफीम की खेती को पुलिस द्वारा नष्ट किया. इस तरह पुलिस प्रशासन द्वारा जिला में कुल 22.25 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया.