गुवा: सारंडा क्षेत्र में दोहरे साल से अधूरा पड़ा पुल स्थानीय लोगों के लिए गंभीर समस्या बन गया है। यह पुल मनोरपुर प्रखंड के पंचायत दीधा, राजस्व ग्राम दिकूपोंगा और उसरूईया के बीच ग्रामीणों की जीवन-राहत के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।
पश्चिम सिंहभूम के जिलाध्यक्ष सुशील बारला ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में ग्रामीण विकास विभाग के तहत पुल निर्माण कार्य शुरू हुआ था। लेकिन संवेदक की लापरवाही और विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण कार्य पिछले एक साल से ठप है। बारला ने कहा कि निर्माण में प्राक्कलन की अनदेखी और मानक सामग्री का अभाव है।
15 जुलाई 2023 को निवर्तमान सांसद ने स्थल निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी पाई और कार्य रोक दिया। बारला ने सरकार से मांग की है कि दो साल से अधूरे पुल का उच्च स्तरीय और स्वतंत्र एजेंसी द्वारा निरीक्षण किया जाए, ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो और सारंडा वासियों को इस पुल का लाभ जल्द मिल सके।
इसे भी पढ़ें :
Chaibasa: जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा के लिए आठ पंडाल समितियों को किया सम्मानित