
गुवा: सावन की तीसरी सोमवारी पर गुवा का माहौल पूरी तरह शिवमय हो गया। अलसुबह से ही ‘बोल बम’ के जयघोषों के बीच श्रद्धालुओं ने तीनों प्रमुख शिवालयों—कुसुम घाट के पास स्थित गुवा शिवालय, गुवा रेलवे कॉलोनी स्थित मंदिर और योग नगर शिवालय—में जलाभिषेक शुरू कर दिया।
सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिरों के बाहर देखी गईं। भक्तों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए गुवा प्रशासन ने तीनों शिवालयों में पुलिस बल की तैनाती की, ताकि दर्शन और पूजा में किसी तरह की बाधा न आए। महिलाओं और पुरुषों ने स्नान कर नए वस्त्र धारण किए और पूजा की सामग्रियों के साथ भगवान शिव का अभिषेक किया।
योग नगर शिवालय में मंदिर कमेटी और समाजसेवियों ने खिचड़ी और खीर का भोग तैयार कराया, जिसे श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में वितरित किया गया।
सिर्फ गुवा ही नहीं, आसपास के इलाकों—जैसे किरीबुरु के लोकेश्वर मंदिर, मेघाहातुबुरु के काली मंदिर और ॐ शांति स्थल जैसे धार्मिक स्थानों पर भी भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है।
महिलाओं ने आज के दिन व्रत रख भगवान शिव से सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। मंदिरों का वातावरण पूरे दिन हर-हर महादेव के नारों और भक्तिमय गीतों से गूंजता रहा।
इसे भी पढ़ें :