चक्रधरपुर: चक्रधरपुर थाना क्षेत्र में दर्ज बलात्कार और जबरन गर्भपात कराने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान लेबाय तैसुम (25 वर्ष), पिता सरजोम तैसुम, ग्राम पोटका बासासाई, थाना चक्रधरपुर, जिला पश्चिम सिंहभूम के रूप में हुई है।
वादिनी द्वारा 23 सितंबर को दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर चक्रधरपुर थाना में कांड संख्या 119/2025 दर्ज की गई थी। आरोपी पर महिला के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने और बाद में गर्भपात कराने का गंभीर आरोप है। मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(1)/115(2)/89/351(3)/3(5) बीएनएस तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4(1)/6 के तहत दर्ज किया गया।
कांड की गंभीरता को देखते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल गठित किया गया। तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने आरोपी लेबाय तैसुम को गुजरात के मोरबी जिले से गिरफ्तार किया। बाद में उसे विधिवत चक्रधरपुर थाना लाया गया।
इस कार्रवाई में सहायक पुलिस अधीक्षक सह एसडीपीओ चक्रधरपुर के साथ थाना प्रभारी अवधेश कुमार, महिला उपनिरीक्षक प्रिया लक्ष्मी टुडू (अनुसंधानकर्ता), उपनिरीक्षक राम प्रताप सिंह, महिला चौकीदार नामसी गुन्दुवा और चौकीदार हिमांशु महतो शामिल थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
इसे भी पढ़ें :
Chaibasa: जैतगढ़ में देशी कट्टा लहराने वाला 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार, एक फरार