Chandil: अवैध भट्ठी एवं 50 किलो जावा महुआ नष्ट – ग्रामीण बोले, बाकी भट्टियों पर कब चलेगा डंडा?

Spread the love

सरायकेला:  नीमडीह थाना क्षेत्र के मुरू गांव में पुलिस ने अवैध देशी शराब भट्ठी पर छापामारी कर एक भट्ठी ध्वस्त कर दी. नदी किनारे चल रहे इस अवैध कारोबार को उजाड़ते हुए पुलिस ने वहां से 50 किलो जावा महुआ जब्त कर मौके पर ही नष्ट कर दिया.

थाना प्रभारी संतन तिवारी ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई. उन्होंने यह भी कहा कि भट्ठी के संचालक की पहचान की जा रही है और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

हालांकि, इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में सवाल भी उठने लगे हैं. चांडिल अनुमंडल के विभिन्न गांवों – जुगीलॉग, पुरियारा, चतरमा, हुंडरू, पत्थरडीह समेत दर्जनों इलाकों में अवैध देशी शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है.

ग्रामीणों का आरोप है कि केवल एक भट्ठी गिराकर कार्रवाई की खानापूर्ति की जा रही है, जबकि इलाके में सैकड़ों अवैध भट्टियां सक्रिय हैं. ग्रामीणों ने यह भी पूछा है कि जिला उत्पाद विभाग अब तक मूकदर्शक क्यों बना हुआ है?

एक ग्रामीण ने तंज कसते हुए कहा – “सर जी, इतनी सारी भट्टियां होने के बावजूद सिर्फ एक पर छापा क्यों? बाकी भट्टियों पर कार्रवाई कब होगी, हम उसी दिन का इंतजार कर रहे हैं.”

 

इसे भी पढ़ें : Jhargram: जमीन हड़पने की साजिश में गांव की महिलाओं पर हमला, एक गिरफ़्तार


Spread the love

Related Posts

Potka: 32 साल की सेवा के बाद भी अधूरी विदाई, यूसिल से रिटायर कर्मियों की ग्रेच्युटी अटकी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा:  यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसिल) से आज कुल नौ कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए. इस अवसर पर नरवा पहाड़ स्थित संपदा विभाग में मुख्य विदाई कार्यक्रम आयोजित किया…


Spread the love

Potka: ग्राम सभा की ताकत लौटाने निकले माझी बाबा, पेसा कानून की मांग तेज

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा:  पोटका प्रखंड के राजदोहा गांव में शुक्रवार देर शाम माझी बाबा और ग्राम प्रधानों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई. इस दौरान सभी ने एक स्वर…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *