सरायकेला: नीमडीह थाना क्षेत्र के चांडिल स्टेशन बस्ती में स्थित मोदी फास्ट फूड होटल में गुरुवार देर रात एक कारीगर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान चालियामा गांव निवासी 35 वर्षीय नागरा सिंह के रूप में हुई है। वह पिछले करीब दस वर्षों से इस होटल में काम कर रहे थे।
गुरुवार की रात होटल स्टाफ ने आपस में एक छोटी पार्टी की थी। खाने-पीने के बाद सभी रोज की तरह सो गए। सुबह करीब 4 बजे जब स्टाफ ने नागरा सिंह को उठाने की कोशिश की तो उनके नाक से झाग निकलता दिखा। इसके बाद तुरंत घटना की सूचना होटल मालिक और पुलिस को दी गई।
![]()
होटल मालिक बाबन मोदी मौके पर पहुंचे और स्टाफ की मदद से नागरा सिंह को टेंपू से चांडिल अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्ट-मॉर्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
प्राथमिक अनुमान के अनुसार मौत हार्ट अटैक अथवा किसी प्रकार के जहर के सेवन से हो सकती है, पर पुलिस पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट के इंतजार में है।
नागरा सिंह का विवाह दो वर्ष पूर्व हुआ था। उनके परिवार में पत्नी, एक छोटी बेटी, सास और एक भाई शामिल हैं। घटना के बाद परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है।
घटना की जानकारी मिलने पर लूपुंगडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भोला सिंह सरदार, समाजसेवी निखिल रंजन महतो और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे। नीमडीह पुलिस ने होटल स्टाफ और मालिक से पूछताछ की है और मामले में जांच जारी है।