
देवघर : देवघर जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा की अध्यक्षता एवं झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार की उपस्थिति में मधुपुर प्रखंड स्थित पटवाबाद पंचायत के पटवाबाद गांव में मनरेगा मजदूर के साथ एक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में मनरेगा मजदूरों से बातचीत कर उनसे जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली गई। इस दौरान मनरेगा मजदूरों ने बताया कि विगत तीन महीना से उन्हें कोई मजदूरी नहीं मिली है।
मामूली रकम देकर उनका शोषण किया जा रहा है
मनरेगा ठेकेदारों द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है तथा काम किसी और से कराया जा रहा है। सही मनरेगा मजदूरों को एक मामूली रकम देकर उनका शोषण किया जा रहा है। इतना ही नहीं मनरेगा जॉब कार्ड बनने के बावजूद भी बहुत सारी ऐसी महिलाएं हैं, जिन्हें तीन-तीन साल से कोई काम नहीं मिला है। बैठक में देवघर जिला महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रमिला देवी, मधुपुर प्रखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सलमा खातून एवं एवं इंटर की बबली सिंह उपस्थित थी।