
देवघर: देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र स्थित जमुनियाटांड़ गांव में मंगलवार रात एक नवविवाहिता की कुएं में गिरने से मौत हो गई. मृतका की पहचान 22 वर्षीय आरती कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी तीन दिन पूर्व ही 11 मई को हुई थी.
घटना के संबंध में ससुर गजानंद यादव ने बताया कि शादी के बाद बहू की विदाई कर घर लाया गया था. मंगलवार की शाम आरती शौच के लिए निकली थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह समीप के कुएं में जा गिरी.
गांव वालों ने मिलकर निकाला शव, पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी प्रयास के बाद आरती को कुएं से बाहर निकाला. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
स्थानीय लोगों द्वारा मधुपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष के पुत्र को 12वीं में 96 प्रतिशक अंक