
देवघर: देवघर जिले के पथरड्डा ओपी क्षेत्र अंतर्गत गोबरशाला गाँव स्थित बड़का तालाब में कमल फूल तोड़ने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सारठ थाना क्षेत्र के बाभनगामा तिवारी टोला निवासी 47 वर्षीय परितोष तिवारी के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, परितोष तिवारी शुक्रवार शाम कमल के फूल तोड़ने गोबरशाला के बड़का तालाब में उतरे थे। देर शाम तक जब वे लौटे नहीं, तो परिजन और ग्रामीण उन्हें खोजने तालाब में उतरे। कई प्रयासों के बावजूद जब शव नहीं मिला, तो शनिवार सुबह पथरड्डा पुलिस को सूचना दी गई और एनडीआरएफ की टीम बुलाने का अनुरोध किया गया।
एनडीआरएफ टीम के आने से पहले ही दर्जनों ग्रामीणों ने फिर से तालाब में उतरकर घंटों मशक्कत की। अंततः परितोष का शव तालाब से निकाला गया। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है।
मृतक के परिजन एवं भाजपा नेता संतोष तिवारी ने बताया कि परितोष हर वर्ष सावन के महीने में तालाबों से कमल फूल तोड़कर देवघर के बाबा मंदिर परिसर में स्थित फूल की दुकानों में बेचते थे। यही उनके जीविकोपार्जन का मुख्य साधन था।
परितोष तिवारी अपने परिवार के अकेले कमाने वाले सदस्य थे। उनके असमय निधन से परिवार गहरे आर्थिक संकट में आ गया है। गाँव में शोक की लहर है और ग्रामीणों ने प्रशासन से परिजनों के लिए सहायता की मांग की है।
इसे भी पढ़ें : Deoghar: श्रावणी मेला का तीसरा दिन, बाबा बैद्यनाथ के धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़