
देवघर: देवघर नगर निगम ने शहर के उन व्यापारियों पर सख्ती बरतने का निर्णय लिया है, जो बिना ट्रेड लाइसेंस के अपना व्यवसाय संचालित कर रहे हैं या जिन्होंने अब तक अपने लाइसेंस का नवनीकरण नहीं कराया है. इस संबंध में नगर निगम के प्रशासक सह नगर आयुक्त ने आदेश जारी करते हुए अंतिम चेतावनी दी है.
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान अपना आधार कार्ड प्रस्तुत कर ट्रेड लाइसेंस जल्द बनवाएं या नवीकरण कराएं. निगम की टीम ऐसे दुकानदारों को चिह्नित कर रही है जो बिना वैध लाइसेंस के व्यापार कर रहे हैं.
नगर निगम ऐसे दुकानदारों को अंतिम नोटिस देने की प्रक्रिया में है. तय समयसीमा में लाइसेंस नहीं बनवाने पर जुर्माना वसूलते हुए ही लाइसेंस निर्गत किया जाएगा. इसके अलावा निगम का फोकस उन प्रतिष्ठानों पर भी रहेगा जो पहले से बिना लाइसेंस वर्षों से व्यवसाय कर रहे हैं.
नगर निगम ने यह भी सुनिश्चित किया है कि लाइसेंस प्रक्रिया में किसी व्यापारी को अवांछित परेशानी न हो. इसके लिए नगर मिशन प्रबंधक के मोबाइल नंबर 9113106006 को सार्वजनिक किया गया है, जिस पर व्यापारी आवश्यक जानकारी और सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Deoghar Shravani Mela 2025: सावन में जा रहे हैं बाबाधाम? यहाँ जानिए हर पूजा की सटीक समय-सारणी