
उपायुक्त ने आई.टी.आई घाटशिला में100 बेड के हॉस्टल , ओपन जिम सहित खेल मैदान के लिए प्रस्ताव बनाने के दिए निर्देश
जमशेदपुरः उपायुक्त अनन्य मित्तल ने शनिवार को घाटशिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर, स्कील सेंटर एवं औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र (आई.टी.आई) निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर में काउंसलर रूम, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी आदि का निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद पदाधिकारियों से निबंधित युवाओं की जानकारी ली. उन्होने नियोजनालय को आदर्श केन्द्र के रूप में स्थापित करने पर बल दिया, जिससे बेरोजगार युवाओं को एक छत के नीचे प्रशिक्षण देने के साथ ही उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में उचित पहल हो. लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए पाठ्य पुस्तकें हों ताकि युवा प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी कर सकें. उन्होने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला एवं आसपास के जिलों में सैकड़ों की संख्या में निजी कंपनियां संचालित हो रही हैं, पदाधिकारी अपने स्तर से पहल करते हुए प्रशिक्षित युवाओं के नियोजन की दिशा में सार्थक प्रयास करें. मौके पर उन्होने डिस्पले किए कैरियर चार्ट का भी अवलोकन किया.
उपायुक्त ने प्रशिणार्थियों से की बातचीत, दी योजनाओं की जानकारी
इसे पढ़ेः टाटानगर स्टेशन आरओबी 29 दिसंबर की सुबह 6 बजे तक रहेगा बंद
वहीं, स्कील सेंटर के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत बिरसा योजना के तहत संचालित डाटा इंट्री ऑपरेटर व सेल्फ इंप्लॉयमेंट टेलर के प्रशिणार्थियों से बातचात किया. उन्होने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि कैसे वे प्रशिक्षण के बाद सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार से भी जुड़ सकते हैं. उन्होने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा सी.एम.ई.जी.पी तथा पी.एम.ई.जी.पी योजना के साथ ही अन्य कई तरह की योजनायें चलाई जा रही हैं जिससे बेरोजगार युवा अपने हुनर के बल पर स्वावलंबी बन सकते हैं.
इसे पढ़ेः डालसा का मोबाइल वैन पोटका के सारसे गांव पहुंची , ग्रामीणों को दी गई कानूनी जानकारी
उपायुक्त ने दिए आईटीआई में हॉस्टल तथा ओपन जिम और खेल मैदान के निर्माण के लिए प्रस्ताव बढ़ाने का निर्देश
उपायुक्त ने घाटशिला आईटीआई के निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन वर्कशॉप के निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही आईटीआई परिसर में गर्ल्स के लिए 50 बेड और ब्वॉयज के लिए 100 बेड के हॉस्टल का निर्माण तथा ओपन जिम और खेल मैदान के निर्माण का प्रस्ताव बढ़ाने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला सुनिल चंद्रा, नियोजन पदाधिकारी घाटशिला चेतन कुमार शर्मा, नियोजन पदाधिकारी जमशेदपुर अरविंद कुमार, आईटीआई के प्राचार्य व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.