
सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत नीमडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता सीएचसी प्रभारी डॉ. अनंत कुमार महतो ने की. बैठक में सीएचसी की कार्यशैली में सुधार और स्वीकृत योजनागत राशि के उपयोग को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ.
बैठक में डॉ. महतो ने नीमडीह सीएचसी में दंत चिकित्सक की स्थायी व्यवस्था को लेकर विशेष प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में दंत रोगियों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में सीएचसी में एक स्थायी दंत चिकित्सक की नियुक्ति आवश्यक है.
सीएचसी प्रभारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अस्पताल योजना के तहत प्राप्त रख-रखाव और दवा क्रय से संबंधित राशि का योजनाबद्ध तरीके से उपयोग किया जाएगा. इस राशि से दवाओं की उपलब्धता, भवन की मरम्मत, साफ-सफाई और उपकरणों की मरम्मत आदि कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी.
बैठक में शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना, पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. सभी ने स्वास्थ्य केंद्र की बेहतर कार्यप्रणाली और सेवा विस्तार के लिए मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई.
इसे भी पढ़ें : Chandil: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर कार्यशाला आयोजित