
सरायकेला: जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA), सरायकेला-खरसावां की मासिक बैठक गुरुवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में न्यायिक आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण और परिसर की सुविधाओं में सुधार को लेकर कई अहम फैसले लिए गए.
इंफ्रास्ट्रक्चर समिति की बैठक में उपायुक्त-सह-उपाध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता (भवन प्रमंडल) और कार्यपालक पदाधिकारी (नगर परिषद) मौजूद रहे. बैठक से पूर्व दीवानी न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया गया, जिसके आधार पर भवन प्रमंडल को न्यायालय भवन और परिसर की आवश्यक मरम्मत व अनुरक्षण कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए.
मुख्य द्वार क्षेत्र में जलजमाव की समस्या को गंभीर मानते हुए नगर परिषद को इसके समाधान हेतु ठोस कदम उठाने को कहा गया. साथ ही नियमित फॉगिंग और परिसर की स्वच्छता सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया.
इस निरीक्षण और बैठक में सिविल सर्जन, जिला बार एसोसिएशन के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की भी सहभागिता रही. न्यायिक तंत्र को और अधिक सुविधाजनक और व्यवस्थित बनाने की दिशा में यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: जिले को मिलेगा रेड क्रॉस का स्थायी कार्यालय, गाँव-गाँव तक सेवाएँ पहुँचेंगी