
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 स्थित बाजपेयी नगर के पीछे बांस के गोदाम के पास झाड़ियों में सोमवार को दोपहर भीषण आग लग गई. आशंका है कि किसी शरारती तत्व ने झाड़ियों में आग लगा दी. यह आग झाड़ियों में तेजी से फैली। आग लगने से खजूर के दर्जनों पेड़ झुलस गए. इसकी सूचना नगर पंचायत प्रशासन को दी गयी. नगर पंचायत प्रशासन के कर्मचारी जेटिंग मशीन लेकर पहुंचे।. कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद भी आग बुझाने में असफल रहे.
इसे भी पढ़ें : Chakulia : केरूकोचा में एक साल से खराब हैं एनएच 18 के फ्लाई ओवर की सभी स्ट्रीट लाइटें