Deoghar: राष्ट्रपति के दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग में सभी की छुट्टियां रद्द, डीएस ने की बैठक

Spread the love

 

राष्ट्रपति के आगमन को दौरान सदर अस्पताल की व्यवस्था बेहतर रखेः डॉ. शरद

देवघर:  राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के दो दिवसीय देवघर दौरे को लेकर सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी ने स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मचारियों की सभी प्रकार का छुट्टियां (आकस्मिक, राजपत्रित) रद्द कर दी है। विशेष परिस्थिति में सिविल सर्जन की स्वीकृति के बाद ही कोई कर्मी मुख्यालय छोड़ेंगे। इस संबंध में सिविल सर्जन ने आदेश जारी कर दिया है।

स्वास्थ्यकर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक

उधर, महामहिम के दौरे को लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. प्रभात रंजन की अध्यक्षता में चिकित्सा पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई। इसमें राषट्रपति के प्रस्तावित दौरे से संबंधित किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही अन्य कई अहम सुझाव भी दिए गए। सदर अस्पताल के प्रशासनिक कार्य प्रभारी डॉ. शरद कुमार ने मौजूद सभी लोगों से कहा कि रोस्टर के अनुसार सभी अपने-अपने कार्य स्थल पर चिन्हित ड्रेस कोड एवं परिचय पत्र के साथ ससमय उपस्थित रहेंग।

पूरे अस्पताल की साफ-सफाई अच्छी तरह से रखने का निर्देश

साथ ही उन्होंने सभी वार्ड इंचार्ज को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने कक्ष को साफ एवं सुसज्जित रखेंगे। सदर अस्पताल के भंडारपाल को निर्देशित किया गया कि सभी संबंधित जगहों पर पल्स ऑक्सीमीटर, रक्तचाप मशीन, ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर, कार्डियक मॉनिटर, ऑक्सीजन सिलेंडर को चालू अवस्था में रखना सुनिश्चित करें। आउटसोर्स कंपनी के सुपरवाइजर को भी सख्त निर्देश दिया गया कि रखें।

स्टाफ नर्स पूजा कुमारी को इंचार्ज

किसी आपातकाल से निपटने के लिए आईपी रूम को चिन्हित कर उसकी पूरी तैयारी करने के लिए स्टाफ नर्स पूजा कुमारी को इंचार्ज नामित किया गया ।सभी एम्बुलेंस चालक को भी अपने वाहन के साथ मुस्तैद रहेंगे। बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुषमा वर्मा, डॉ. अनिल कु दास, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. पीएन दरवे, डॉ. रवि कुमार, सभी कक्ष प्रभारी के अलावा फार्मासिस्ट संजीव मिश्रा, पैथोलॉजी इंचार्ज मनोज मिश्रा, लिपिक विजय प्रसाद, अरुणानंद झा, चितरंजन विश्वकर्मा, भंडारपाल मुजफ्फर, प्रभारी अस्पताल प्रबंधक अनिमेष घोष मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें : Chandil: बकरीद पर्व पर उपद्रवियों से निपटने और भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस ने किया मॉक ड्रिल


Spread the love

Related Posts

Deoghar : निशिकांत दुबे का झारखंड पुलिस पर बड़ा आरोप, सुरक्षा में चूक राष्ट्रपति की हत्या की साजिश थी

Spread the love

Spread the loveदेवघर : गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड सरकार, राज्य के पुलिस महानिदेशक और उनकी टीम पर बड़ा आरोप लगाया है। निशिकांत ने दावा किया है कि देवघर…


Spread the love

Jamshedpur: खनिज संपदा की सुरक्षा में जुटा प्रशासन, दो वाहन जब्त – प्राथमिकी दर्ज

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  पूर्वी सिंहभूम जिले में अवैध खनन और खनिज परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने सख्ती तेज कर दी है. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *