
चाकुलिया: चाकुलिया वन क्षेत्र के बड़ामारा स्थित मुंडा टोला में मंगलवार की भोर में दो हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. इन हाथियों ने खेतों में खड़ी सब्जी और धान की फसलों को बर्बाद कर दिया. किसानों ने इस घटना की सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वनरक्षी भादू राम सोरेन मौके पर पहुंचे और प्रभावित किसानों को मुआवजे के लिए फार्म वितरित किए.
जंगली हाथियों का बढ़ता उपद्रव
जैसे ही हाथियों ने किसानों के खेतों में घुसकर फसलों को रौंदा, स्थिति और भी गंभीर हो गई. मंगल मुंडा के खेत में आलू, कुना राम मुंडा के खेत में प्याज और टमाटर, तथा विजय मुंडा और बुधू मुंडा के खेतों में खड़ी गरमा धान की फसल को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया गया.
किसान हुए परेशान
चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों का उपद्रव काफी बढ़ गया है. हाथी इन खेतों में घुसकर न केवल फसलों को खा जाते हैं, बल्कि पैरों से रौंद कर भी बर्बाद करते हैं. इससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है और उनके लिए यह आर्थिक संकट का कारण बन गया है.
मुआवजा वितरण और सहायता
वनरक्षी भादू राम सोरेन ने इस घटना के बाद किसानों को मुआवजा प्राप्त करने के लिए फार्म वितरित किए. हालांकि, किसानों का कहना है कि उन्हें उचित मुआवजा और राहत की आवश्यकता है ताकि वे अपनी बर्बाद फसलों के नुकसान की भरपाई कर सकें.
इसे भी पढ़ें : Chakulia: चाकुलिया में दो बाइकों की सीधी टक्कर, तीन घायल