
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में भारतरत्न स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एआईसीसी संयुक्त सचिव निलेश पटेल लालाभाई, पंकज चम्पनर, मनोज सहाय और जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर सम्मान प्रकट किया।
राजीव गांधी के कार्यों पर जिलाध्यक्ष का वक्तव्य
जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने स्व. राजीव गांधी के जीवन और कार्यों को याद करते हुए कहा कि भारत को विश्व में कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी का अग्रदूत बनाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा है। उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत किया और जवाहर रोजगार योजना के माध्यम से गांव-गांव में विकास की नदियाँ बहाई।
उन्होंने बताया कि राजीव गांधी के नेतृत्व में भारत सेटेलाइट, मिसाइल प्रक्षेपण, उच्च शिक्षा, गंगा सफाई योजना जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति कर सका। विदेशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित कर युवाओं को रोजगार और व्यवसाय के अवसर प्रदान किए। उन्हें शांति दूत के रूप में भी सम्मानित किया जाता है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि उनके प्रयासों से लघु और गृह उद्योगों को भी बढ़ावा मिला, जिससे देश में व्यापक रोजगार सृजन हुआ। आज भी उनके कार्य हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और उनकी स्मृति को बनाए रखना सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति
इस अवसर पर एआईसीसी संयुक्त सचिव निलेश पटेल लालाभाई, पंकज चम्पनर, मनोज सहाय, राकेश तिवारी (प्रदेश सचिव), सामंता कुमार, रजनीश सिंह, रंजीत सिंह, फिरोज खान, अंसार खान, शफीअहमद खान, अमरजीत नाथ मिश्र, संजय यादव, पवन कुमार बबलू, मो. शब्बीर उर्फ लालबाबू, राजकुमार वर्मा, ज्योति मिश्र, नलिनी सिन्हा, सन्नी सिंह, मुन्ना सिंह, मनोज उपाध्याय, रजनी बंसल, सचिन कुमार सिंह, संजय सिंह आजाद सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: कांवर यात्रा में बीमार हुए तो चिंता छोड़िए, पहली बार श्रावणी मेले में इलाज-सेवा का भार उठाएगी सरकार