
गम्हरिया: गम्हरिया थाना क्षेत्र के कोलाबिरा ओपी अंतर्गत बीरबांस रेलवे स्टेशन के समीप रेल पटरी से एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान बीरबांस गांव के 35 वर्षीय शक्तिधर कुंभकार के रूप में की गई है.
घर से निकला था युवक, नहीं लौटा वापस
परिजनों के अनुसार युवक मंगलवार को किसी कार्य से घर से निकला था. देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजन चिंतित हो उठे. बुधवार सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर रेलवे ट्रैक पर पड़ी, तो वहां शव देख तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, जांच जारी
सूचना पाकर कोलाबिरा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मृतक की मृत्यु दुर्घटना है या किसी साजिश का हिस्सा, इस पर अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: स्कूलों के नजदीक तम्बाकू की बिक्री, अब नहीं चलेगी!, SDM ने वसूला जुर्माना