
गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में शीघ्र ही मशरूम और शहद उत्पादन की शुरुआत की जाएगी. इस उद्देश्य को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अभय कुमार द्विवेदी ने पंचायतों के मुखियाओं के साथ ऑनलाइन बैठक कर रणनीति तैयार की. उन्होंने बताया कि प्रखंड के 17 पंचायतों में शहद पालन को लेकर विशेष योजना बनाई गई है, जिसके तहत प्रत्येक पंचायत में 50-50 मधुमक्खी बॉक्स दिए जाएंगे. इससे ग्रामीण उत्पादकों को कुछ ही महीनों में लाखों रुपये की आमदनी हो सकती है.
बीडीओ ने कहा कि जैसे ही बरसात समाप्त होगी, मशरूम उत्पादन को लेकर भी योजनागत प्रयास शुरू कर दिए जाएंगे. इससे स्थानीय स्तर पर मशरूम की उपलब्धता बढ़ेगी और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी. बैठक में कुल 21 पंचायतों में से 19 मुखिया शामिल हुए और उन्होंने योजनाओं को सफल बनाने में सहयोग का आश्वासन दिया.
बीडीओ ने बताया कि गांवों में महिला समूहों के माध्यम से रोजगार सृजन किया जाएगा. दिसंबर तक 1723 महिला समितियों के गठन का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से अब तक 1541 समितियों का गठन किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह प्रयास महत्वपूर्ण होगा. यदि कोई इसमें बाधा डालेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
बैठक में बीडीओ ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की कई योजनाएं पंचायतों में संचालित हैं. उनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भूमिका जरूरी है. जागरूकता के अभाव में ग्रामीण योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते. उन्होंने मुखियाओं से अपील की कि वे योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हो सकें.
बीडीओ द्विवेदी ने बताया कि कृषि विभाग की ओर से धान के साथ-साथ मक्का, मूंगफली, मडुआ, रागी और अरहर जैसी फसलों के बीज भी किसानों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने मुखियाओं से कहा कि वे किसानों को वैकल्पिक खेती के लिए प्रेरित करें. साथ ही मनरेगा के माध्यम से डोभा और तालाब निर्माण को बढ़ावा देने की बात कही, जिससे जल संरक्षण को बल मिलेगा.
लगातार हो रही वर्षा को देखते हुए बीडीओ ने सभी मुखियाओं को सतर्क व सक्रिय रहने की अपील की. उन्होंने निर्देश दिया कि कच्चे या जर्जर मकानों में रहने वाले परिवारों को तुरंत वैकल्पिक रूप से सुरक्षित स्थानों, जैसे स्कूल भवनों में शिफ्ट किया जाए. साथ ही बिजली के झूलते तार, सूखे वृक्ष या नदियों में बढ़ते जलस्तर की जानकारी पंचायत सचिव को तत्काल देने की बात कही.
बैठक के दौरान मुखियाओं ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं से बीडीओ को अवगत कराया. कालिकापुर में स्कूल के ऊपर से गुजरती बिजली लाइन, छोटा गम्हरिया में सड़क पर बने गड्ढों को भरने के लिए फंड की जरूरत, डुमरा के हांडीभांगा में घर ढहने के मामले में सहायता, बुरूडीह में चापाकलों की मरम्मत और चामारू में सड़क निर्माण की मांग रखी गई. बीडीओ ने सभी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया और जल्द पहल करने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: मूसलधार बारिश बनी आफत, गांव में ढहा एक और घर