
गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत रापचा पंचायत के मूसरीकूदर में मंगल सिंह सरदार द्वारा संचालित पॉल्ट्री फॉर्म में अचानक एक विशाल अजगर घुस गया. जब तक की श्री सरदार की नजर अजगर पर पड़ी. तब तक उसने कई मुर्गों को अपना निवाला बना चुका था. इसके बाद मंगल ने इसकी सूचना आस-पास के ग्रामीणों को दी. सूचना पाकर जुटे लोगों की मदद से अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: अलग-अलग कंपनी गेट से स्कूटी-बाइक चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल