Chaibasa: गुवा में गणपति बप्पा की धूम, जगह-जगह हुआ भव्य आयोजन – जनकल्याण की हुई कामना

गुवा:  गुवा-चिड़िया के कच्छियाता गांव में गणेश पूजा उत्सव बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। ढोल-नगाड़ों और गीत-संगीत की गूंज के बीच श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की आराधना की। पूजा का आयोजन स्थानीय युवाओं ने मिलकर किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। पूजा का विधि-विधान पुजारी रमेश पांडेय ने कराया। उन्होंने बताया कि गणेश जी की पूजा करने से शिक्षा और धन से जुड़ी बाधाएं दूर होती हैं, जीवन में सुख-समृद्धि आती है और मान-सम्मान में वृद्धि होती है।

उन्होंने कहा कि भगवान गणेश सौभाग्य, समृद्धि और ज्ञान के देवता हैं। मान्यता है कि गणेश उत्सव के दस दिनों तक बप्पा पृथ्वी पर रहकर अपने भक्तों के कष्ट हरते हैं और घर-परिवार में खुशहाली का संचार करते हैं। इस मौके पर दर्जनों नवयुवकों ने मिलकर पूजा को सफल बनाया और चिड़िया क्षेत्र की समृद्धि एवं शांति के लिए बप्पा से विशेष प्रार्थना की।

 


योगनगर शिव मंदिर में सीआईएसएफ व सेल अधिकारियों ने की विशेष पूजा
गुवा में गणपति बप्पा का उत्सव पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया गया। गुवा बाजार, नानक नगर, गुवासाई और योगनगर शिव मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह सजे पंडाल और पूजा-अर्चना ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। योगनगर शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित गणेश उत्सव का नेतृत्व संरक्षिका कमेटी, सीआईएसएफ यूनिट गुवा ने किया। इस मौके पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप समादेष्टा रवि रंजन सिंह की अगुवाई में सेल गुवा के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने पूजा में हिस्सा लिया।

उन्होंने कहा कि भगवान गणेश हर संकट को दूर करने वाले और सुख-समृद्धि प्रदान करने वाले देवता हैं। हमें पूरे मन से उनकी आराधना करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने गुवा क्षेत्र और वहां के लोगों की खुशहाली की कामना की।

पूजा-अर्चना में सीआईएसएफ कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। महिलाओं और युवाओं ने मिलकर आयोजन को सफल बनाया। पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच खीर, पुड़ी और सब्जी का महाप्रसाद वितरित किया गया। लोग जमीन पर बैठकर एक साथ प्रसाद ग्रहण करते दिखे, जिससे उत्सव का सामूहिक स्वरूप और भी जीवंत हो गया। मौके पर उप समादेष्टा रवि रंजन सिंह, उनकी पत्नी रीना सिंह, निरीक्षक पार्थ बोस, उप निरीक्षक सत्यव्रत बेहेरा, सहायक उप निरीक्षक पम्मी पांडे, प्रधान आरक्षक मुकेश भाई, कुलदीप कुमार, डी. गोविंद राव, टी. रवि सहित सीआईएसएफ के जवान और सेल अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur: महालक्ष्मी मंदिर में गूंजे गणपति बप्पा के जयकारे, पहुंचे हजारों श्रद्धालु

Spread the love

Related Posts

Saraikela: किराना दुकान में चोरी का राज खुला, तीन आरोपी गिरफ्तार

सरायकेला:  राजनगर थाना पुलिस ने किराना दुकान में हुई चोरी का सफल खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी की यह घटना सामने आने के बाद दुकान मालिक…

Spread the love

Jamshedpur: टेल्को पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 35 ग्राम अफीम के साथ दो युवक गिरफ्तार

जमशेदपुर:  टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफिट मैदान के पास पुलिस को बड़ी सफलता मिली। टाइगर मोबाइल में तैनात जवान तबरेज़ आलम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *