Jamshedpur: महालक्ष्मी मंदिर में गूंजे गणपति बप्पा के जयकारे, पहुंचे हजारों श्रद्धालु

जमशेदपुर:  साकची स्थित महालक्ष्मी मंदिर में मंगलवार को गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा की ओर से आयोजित इस आयोजन में मूर्ति स्थापना के साथ श्रीगणेश की पूजा-अर्चना की गई। शाखा के अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल ने पत्नी संग विधिवत पूजा संपन्न कराई। मंदिर परिसर ढोल-नगाड़ों, भजनों और जयकारों से गूंज उठा।

सम्मेलन के सचिव बबलु अग्रवाल ने कहा कि गणपति बप्पा का आगमन सिर्फ धार्मिक आस्था का पर्व नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और सामूहिक शक्ति का प्रतीक भी है। “आज जब समाज चुनौतियों का सामना कर रहा है, हमें भगवान गणेश से प्रेरणा लेकर विवेक और साहस के साथ हर मुश्किल को पार करना चाहिए।”

कोषाध्यक्ष सन्नी संघी ने बताया कि गणेश पूजा के अवसर पर महाभोग का आयोजन किया गया। हजारों श्रद्धालु पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि गणेश पूजन हमें यह संकल्प लेने की प्रेरणा देता है कि हम प्रकृति और संस्कृति दोनों की रक्षा करेंगे।

गणेश उत्सव को सफल बनाने में अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल, सचिव बबलु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सन्नी संघी के साथ अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, रोहित अग्रवाल, पुनीत काउंटिया, राजीव अग्रवाल, ओमप्रकाश रिंगसिया, संतोष अग्रवाल, महावीर मोदी, सांवरमल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, दीपक चेतानी, कुशल गनेड़ीवाल और गोपाल अग्रवाल समेत कई सदस्यों का अहम योगदान रहा।

 

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: साकची में शहीदी नगर कीर्तन का भव्य स्वागत, भोर तक बहा श्रद्धा का महासागर

Spread the love

Related Posts

Train cancellation: आद्रा मंडल में रोलिंग ब्लॉक, कई ट्रेनों के परिचालन पर असर — 10 से 16 नवंबर तक बदलेगा इन ट्रेनों का शेड्यूल

सरायकेला:  दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में ट्रैक, सिग्नल और टेलीकम्युनिकेशन विभागों के संयुक्त रखरखाव कार्य को लेकर 10 नवंबर (सोमवार) से 16 नवंबर (रविवार) तक रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम…

Spread the love

Chaibasa: जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा के लिए आठ पंडाल समितियों को किया सम्मानित

गुवा:  गुवा क्षेत्र में दुर्गा पूजा शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर जिला प्रशासन ने आठ पूजा पंडाल समितियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर गुवा थाना परिसर…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *