
गुवा: डीएवी पब्लिक स्कूल, चिड़िया (सेल-संबद्ध) में शनिवार को साप्ताहिक हवन कार्यक्रम बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ आयोजित किया गया। प्रातः कालीन बेला में आयोजित इस आयोजन में स्कूली बच्चों के साथ-साथ शिक्षकगण भी आहुति प्रदान कर जनकल्याण और सकारात्मक ऊर्जा की कामना में शामिल हुए।
हवन की शुरुआत संस्कृत शिक्षक संदीप चक्रवर्ती द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण से हुई, जिससे पूरा परिसर ॐ ध्वनि से गुंजायमान हो उठा। विद्यार्थियों पर पुष्पवर्षा कर उज्ज्वल भविष्य, नैतिक चेतना और मानसिक बल की प्रार्थना की गई।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिव नारायण सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “मनुष्य को नकारात्मक विचारों का परित्याग कर सकारात्मक सोच अपनानी चाहिए। यह संस्थान त्याग, सेवा और लोकहित की भावना से संचालित है। हम सबका लक्ष्य है समाज को बेहतर दिशा देना।”
इस अवसर पर विद्यालय के समर्पित शिक्षकों में कर्ण सिंह आर्य, राकेश कुमार मिश्रा, मौसमी दास गुप्ता, समीर प्रधान, संतोष कुमार, सुजीत कुमार, एस के पांडेय, ललित महतो, मोमिता मजूमदार, सुमित सेनापति, संजू कुमारी, जितेंद्र त्रिवेदी, किशोर झा, तनमोय चटर्जी, अभीष झा, देवाशीष बेहरा, नित्यानंद भगत और सुखेन प्रसाद की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। वहीं दीपक सीत, महेंद्र रविदास, गणेश मुखी, बलभद्र बिंधानी और दुलारी देवी जैसे शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी आयोजन की सफलता में सहभागी बने।
इसे भी पढ़ें : DAV स्कूल की हालत देख चिंतित हुआ सीटू दल, SAIL से की जाएगी तत्काल मरम्मत की मांग