
जमशेदपुर: अगस्त का महीना इस बार छात्रों के लिए खासा रोमांचक और राहतभरा रहने वाला है. एक तरफ़ आज़ादी का पर्व, दूसरी तरफ़ त्योहारों की कतार. स्कूलों में छुट्टियों की भरमार होने जा रही है, जिससे बच्चे न सिर्फ़ थकान से उबर सकेंगे, बल्कि चाहें तो घूमें, त्योहार मनाएं या आने वाली परीक्षाओं की तैयारी करें.
इस महीने कई बड़े त्योहारों और राष्ट्रीय आयोजनों की वजह से अलग-अलग राज्यों में छुट्टियों का शेड्यूल बन चुका है. यहां पेश है अगस्त 2025 की मुख्य स्कूल छुट्टियों की सूची, ताकि आप भी अपने परिवार के साथ पहले से योजना बना सकें.
9 अगस्त को रक्षाबंधन है, जो उत्तर भारत के राज्यों जैसे दिल्ली, यूपी, हरियाणा और राजस्थान में स्कूल बंद रखने का एक प्रमुख कारण बनता है. भाई-बहन के इस रिश्ते के दिन को स्कूलों में छुट्टी के तौर पर मनाया जाता है.
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है, जो राष्ट्रीय अवकाश होता है. लगभग हर स्कूल में झंडोत्तोलन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद बच्चों को अवकाश मिलता है.
16 अगस्त को जन्माष्टमी है. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर खासतौर पर यूपी, एमपी, गुजरात, झारखण्ड और महाराष्ट्र के स्कूल बंद रहते हैं. कहीं-कहीं यह छुट्टी 17 अगस्त को भी हो सकती है, आयोजन की तिथि के अनुसार.
27 अगस्त को गणेश चतुर्थी है, जो महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और तेलंगाना में बड़े जोश से मनाई जाती है. गणपति बप्पा के स्वागत में स्कूलों में भी अवकाश घोषित किया जाता है.
अगस्त का यह छुट्टियों से भरा कैलेंडर छात्रों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला है. कुछ के लिए यह तैयारी का वक्त होगा, तो कुछ के लिए त्योहारों में डूबने का अवसर. बस ज़रूरत है समझदारी से योजना बनाने की.
इसे भी पढ़ें :