
जम्मू : अखनूर सेक्टर में सोमवार को आईईडी विस्फोट में दो जवान शहीद हो गए हैं. ये ब्लास्ट उस वक्त हुआ जब लालेली में बाड़ के पास सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. व्हाइट नाइट कोर ने कहा, शहीद जवानों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम और श्रद्धांजलि. सेना का कहना है कि इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.अधिकारियों का कहना है कि अखनूर सेक्टर में एलओसी के पास भट्टल इलाके में जवान गश्त कर रहे थे. इसी दौरान ब्लास्ट हुआ. बलास्ट की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है.
इसे भी पढ़ें : Ahmadabad : प्रेमिका को लुभाने करने के लिए शेर के पिंजरे में कूदा युवक