- 174 बटालियन उपविजेता, सिपाही रामपाल माली बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
- खेलों के जरिए बढ़ता है अनुशासन और टीम भावना – अधिकारी, सम्मान समारोह में खिलाड़ियों को किया गया प्रोत्साहित
जादूगोड़ा : ग्रुप केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) जादूगोड़ा में तीन दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का सफल समापन बुधवार को किया गया। यह प्रतियोगिता झारखंड सेक्टर के परिचालनिक बटालियन एवं ग्रुप केंद्रों के वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम 2025-26 के तहत आयोजित की गई थी। उप महानिरीक्षक रमेश कुमार के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया। टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जमशेदपुर में प्रतियोगिता की शुरुआत हुई थी, जबकि समापन समारोह जादूगोडा कैंप परिसर में आयोजित किया गया। समापन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उप महानिरीक्षक रमेश कुमार ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया।
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : सारंडा में नक्सलियों की दहशत फिर लौटी: लैंडमाइन विस्फोट से सड़क उड़ी, ग्रामीण दहशत में
खिलाड़ियों में दिखा जोश और अनुशासन, आठ बटालियन और दो ग्रुप केंद्रों ने लिया हिस्सा
इस प्रतियोगिता में झारखंड राज्य की 8 बटालियन और 2 ग्रुप केंद्रों से कुल 69 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। रोमांचक मुकाबलों के बीच ग्रुप केंद्र जमशेदपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता, जबकि 174 बटालियन उपविजेता रही। सिपाही रामपाल माली (174 बटालियन) को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों और जवानों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस मौके पर उप महानिरीक्षक डॉ. उर्मिला गारी, डॉ. मीना नवीन कुमार, उप कमांडेंट नीरज कुमार, सहायक कमांडेंट तरुण बेरा और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं हैंडबॉल कोच डॉ. हसन इमाम भी मौजूद थे। अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।