सरायकेला: सरायकेला-खरसावाँ प्रखंड में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह हुआ। मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने विजेता और उपविजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
![]()
![]()
मनोज चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद ‘स्वस्थ राष्ट्र-समृद्ध राष्ट्र’ के लिए उतना ही आवश्यक है जितना भोजन। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में खेल से न केवल मनोरंजन मिलता है बल्कि फिटनेस, प्रसिद्धि और करियर बनाने का अवसर भी मिलता है। उन्होंने छात्रों को अनुशासन, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास विकसित करने के लिए खेलकूद को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी।
![]()
![]()
उन्होंने कहा कि मोबाइल और डिजिटल युग में भी ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद को प्राथमिकता दी जा रही है। खेल गतिविधियों से समाज में संस्कृति, एकता और भाईचारा स्थापित होता है। शहरों में खेल के मैदान कम हो गए हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र अभी भी खेल की परंपरा को जीवित रखे हुए हैं।
विजेताओं और प्रतियोगिताओं का विवरण
फुटबॉल: प्रथम – स्वामी विवेकानंद युथ क्लब, गुड़ियाडीह | उपविजेता – स्वामी विवेकानंद युथ क्लब, मानिक बाजार
बालिकाओं की 200 मीटर रेस: प्रथम – रेखा हेस्सा | द्वितीय – बेलमती गोप | तृतीय – रुपाली सरदार
बालकों की 200 मीटर रेस: प्रथम – सागर तियू | द्वितीय – अविनाश वानरा | तृतीय – रितेश वानरा
रस्सी कूद: प्रथम – रूपाली सरदार | द्वितीय – कविता सरदार | तृतीय – अमिता सरदार
कार्यक्रम का संचालन मुकेश पांडे और उनके सहयोगियों ने किया, जिन्होंने इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।