
जमशेदपुर: जुगसलाई थाना पुलिस ने प्रगति घाट (श्मशान घाट के पास) पर एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ दबोच लिया। आरोपी की पहचान गद्दी मोहल्ला निवासी आमिर गद्दी के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार आमिर गद्दी ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर रहा था। तलाशी में उसके पास से 15 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसका कुल वजन 3.82 ग्राम और अनुमानित कीमत करीब 1240 रुपये है।
यह कार्रवाई शनिवार को करीब 7:30 बजे हुई। आरोपी को थाने लाकर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है कि ब्राउन शुगर कहां से लाया गया और किन लोगों को सप्लाई की जाती थी।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: दलमा की तराई में मिट्टी के घर ढहे, राहत को तरसे ग्रामीण