
जमशेदपुर: बागबेड़ा कॉलोनी के लोग इन दिनों लावारिस कुत्तों के बढ़ते आतंक से परेशान हैं. आए दिन बच्चों, महिलाओं और राहगीरों पर झुंड बनाकर हमला कर रहे कुत्तों से अब लोग खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं.
स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने इस गंभीर समस्या को लेकर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात की और एक मांग पत्र सौंपा. प्रतिनिधियों ने कहा कि पिछले कई महीनों से इलाके में लावारिस कुत्तों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है. ये कुत्ते झुंड में घूमते हैं और लोगों पर झपटकर उन्हें घायल कर देते हैं.
इस समस्या से अवगत होने के बाद उपायुक्त सत्यार्थी ने बताया कि बागबेड़ा कॉलोनी में ग्राम सभा का आयोजन नहीं होने के कारण कचरे का नियमित निष्पादन नहीं हो रहा है. कचरे का ढेर लगने से आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है, जो इस तरह की घटनाओं का कारण बन रही हैं.
उन्होंने तत्काल संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लावारिस कुत्तों पर नियंत्रण और कचरा प्रबंधन की दिशा में त्वरित कार्रवाई की जाए ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके.
इस प्रतिनिधिमंडल में उप मुखिया संतोष ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, समाजसेवी भोला झा, अजय और प्रकाश राव शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Guilty : रेप केस में दोषी पाया गया पूर्व पीएम देवेगौड़ा का पोता प्रज्वल रेवन्ना, कोर्ट में ही रोने लगा