Jamshedpur: जुगसलाई में पानी की कमी पर भाजपा का अल्टीमेटम, दो दिन में काम नहीं तो धरना

जमशेदपुर:  जुगसलाई नगर पालिका के साफ्रीगंज मोहल्ला के निवासी अब भी बूंद-बूंद पानी के लिए इंतजार कर रहे हैं। जुगसलाई मंडल के भाजपा अध्यक्ष हन्नु जैन, जिला भाजपा मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश जोशी और अन्य पदाधिकारियों ने विशेष पदाधिकारी पासवान से मुलाकात कर इस समस्या को लेकर गंभीर चिंता जताई।

प्रतिनिधि मंडल ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ महेंद्र बैठा से मोबाइल पर बात की। महेंद्र बैठक ने आश्वासन दिया कि एक-दो दिन में समस्या का समाधान हो जाएगा और पाइपलाइन का काम शुरू कर दिया जाएगा।

सुबोध झा ने कहा कि मोहल्लेवासी तीन वर्षों से पानी के लिए तरस रहे हैं। टेंडर और फंड की व्यवस्था उपलब्ध हो चुकी है, लेकिन दीपावली और छठ के बाद काम शुरू करके आज तक 15 दिनों से काम बंद रखा गया है। हन्नु जैन ने साफ चेतावनी दी कि अगर दो दिनों के अंदर पाइपलाइन का काम शुरू नहीं किया गया तो भाजपा जुगसलाई नगर पालिका कैंपस में धरना प्रदर्शन करेगी।

चंद्र प्रकाश पाठक ने कहा कि विभाग बार-बार आश्वासन देता है और फिर काम बंद कर देता है। तीन साल से जनता पानी के लिए तरस रही है और अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर 2-3 दिनों के अंदर समाधान नहीं हुआ तो मोहल्लेवासी पुरजोर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से संघर्ष शांति समिति, शहीद ठाकुर जी पाठक वेलफेयर सोसाइटी (झारखंड प्रदेश) के अध्यक्ष सूर्या पाठक, सचिव चंद्रा पाठक, और सदस्य प्रहलाद, अभिनव, अंकित एस., आकता कुमारी, ममता उपाध्याय, संतोष, पवन, अभिषेक, विरेंद्र, संगीता, माधुरी सिंह, सरिता सिंह, सरोजिनी देवी, विकास सिंह, विजय विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी उपस्थित थे।

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: सिविल डिफेंस ने मनाया 63वां रेजिंग डे, आपदा प्रबंधन में समुदाय की भागीदारी पर जोर

जमशेदपुर:  सिविल डिफेंस ने 6 दिसंबर 2025 को बिस्टुपुर स्थित अपने कार्यालय में 63वां रेजिंग डे मनाया। यह दिवस हर साल नागरिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और आपातकालीन स्थिति से निपटने…

Spread the love

Jamshedpur: जमशेदपुर में आवारा पशुओं पर शुरू होगा अभियान, प्रशासन ने बनाई विशेष टीम

जमशेदपुर:  शहर में लगातार बढ़ रही आवारा पशुओं और कुत्तों की समस्या को लेकर एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड और पंचायत प्रतिनिधियों ने आज भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतिंद्र…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *