
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के मूसा बनी बाजार क्षेत्र में वर्षों से जमी गंदगी और कचरे की समस्या पर अब जाकर कार्रवाई की शुरुआत हुई है। यह संभव हो सका है जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे की सक्रिय पहल और प्रशासन के सहयोग से।
लगभग डेढ़ वर्ष से सब्जी मंडी के पास जमा कचरे के कारण आम लोग परेशान थे। बदबू और गंदगी के बीच जीवनयापन कर रहे दुकानदारों और स्थानीय निवासियों को अब इस मुसीबत से राहत मिलती नजर आ रही है।
तीन-चार दिन पूर्व दुबे ने मूसा बनी बाजार क्षेत्र का दौरा किया।
इस दौरान ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया
आमजन में सफाई को लेकर जागरूकता भी फैलाई गई
निरीक्षण में उन्हें भारी मात्रा में जमा कचरा दिखा, जिसकी ओर किसी का ध्यान नहीं गया था
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तत्काल प्रखंड अंचलाधिकारी (सीओ) से संपर्क कर त्वरित सफाई कार्य की मांग की।
दुबे की पहल और जनहित की भावना को देखते हुए एचसीएल प्रबंधन ने बिना देरी किए जेसीबी और हाईवा मशीन भेजकर कचरा हटाने का कार्य शुरू करवाया। लंबे समय बाद सफाई होती देख स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों ने राहत की सांस ली। इस पूरे अभियान ने यह दर्शाया कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि जब मिलकर काम करें, तो वास्तविक परिवर्तन संभव है।
दुबे ने मौके पर कहा — “हम जनता की मूलभूत समस्याओं के लिए हमेशा सजग हैं। स्वच्छता सिर्फ व्यवस्था की जिम्मेदारी नहीं, यह एक जन आंदोलन है। जनता की आवाज़ उठाना और समाधान तक पहुँचाना हमारा दायित्व है।”
इस अवसर पर कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से सामंत कुमार, संजय कुमार साह, समशेर खान, लक्ष्मण चन्द्र बाग, शत्रुघ्न प्रसाद, रवि, अंथोनी बास्टिंग, मो. इब्राहिम, राजेन्द्र पासवान, देबू पांडा, मो. इरफान, मोसेस डानियल समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और बाजारवासी इस सफाई अभियान में शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें : Bahragora: झमाझम बारिश बनी मुसीबत, दीवार गिरने से तीन मवेशी की मौत – पीड़ित ने मांगा मुआवजा