
जमशेदपुर: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने विद्युत विभाग द्वारा संचालित RDSS (पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना) और MUJY (मुख्यमंत्री उज्जवल झारखंड योजना) की समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में विद्युत कार्यों की प्रगति और योजना के तहत किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई.
RDSS और MUJY योजनाओं की समीक्षा
बैठक में उप विकास आयुक्त सचान ने कार्यपालक अभियंताओं को निर्देशित किया कि वे कार्य प्रगति को PERT (प्रोजेक्ट इवेल्यूशन टेक्निक) के अनुसार सुनिश्चित करें. साथ ही, मुख्यमंत्री उज्जवल झारखंड योजना के तहत छूटे हुए गांवों, मोहल्लों और टोला की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. यह सूची सांसद और विधायकगण द्वारा सत्यापित की जा सके ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी गांव, मोहल्ला या टोला विद्युतीकरण कार्य से वंचित न रहे.
समीक्षा में महत्वपूर्ण निर्देश
उप विकास आयुक्त ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बचे हुए गांवों और टोला का विद्युतीकरण निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही, आरडीएसएस योजना के तहत खुले हुए बिजली तारों को एबी केबल से बदलने, स्मार्ट मीटर लगाने और अन्य कार्यों में गति लाने की भी आवश्यकता पर बल दिया.बैठक में कार्यपालक अभियंता जमशेदपुर आनंद कौशिक, कपिल तिग्गा और चंद्र भूषण भी उपस्थित थे, जिन्होंने योजनाओं के कार्यान्वयन पर अपने विचार साझा किए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जनता दरबार में 50 से अधिक फरियादियों ने सुनाई समस्याएं, मिला ऑन-द-स्पॉट समाधान