जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम समाहरणालय में आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जिले के विभिन्न प्रखंडों और शहरी क्षेत्रों के नागरिकों से सीधे संवाद किया। इस दौरान नागरिकों ने अपने समस्याओं और सुझावों को साझा किया।
नागरिकों की मुख्य शिकायतें
इस अवसर पर नागरिकों ने विभिन्न मुद्दों पर आवेदन प्रस्तुत किए, जिनमें शामिल थे—
सरकारी भूमि का अतिक्रमण
सड़क निर्माण में देरी
पीएमईजीपी ऋण संबंधी समस्याएं
भूमि सीमांकन एवं कब्जा विवाद
बेदखली और धमकी के मामले
अंतर जिला स्थानांतरण
आधार सीडिंग
मुआवजा या राशन भुगतान में विलंब
झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का लाभ
चिकित्सा सहायता
ट्रांसजेंडर पेंशन
आश्रय गृह की मांग
रोजगार से जुड़ी शिकायतें
अन्य जनहित से जुड़े मुद्दे
उपायुक्त ने सभी प्राप्त आवेदन संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए कहा कि प्रत्येक मामले में समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जन शिकायत निवारण दिवस का उद्देश्य नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित करना और उनकी समस्याओं का संभवतः ऑन-द-स्पॉट समाधान करना है। यदि तत्काल समाधान संभव न हो तो प्रत्येक शिकायत पर समयबद्ध कार्रवाई की जाए।
इसे भी पढ़ें :
Saraikela: सरायकेला में किसानों को वितरित हुए 660KG चना और 130KG सरसों बीज