
जमशेदपुर: भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती जिला पार्षद कार्यालय, छोटा गोविदपुर में उत्साह और सम्मान के साथ मनाई गई. कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार ने करते हुए कहा कि बाबा साहब ने भारतीय संविधान के माध्यम से देश के गरीब, शोषित और वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया.
बाबा साहब – एक जाति नहीं, पूरे विश्व के नेता
समाजसेवी राजकुमार पासवान ने कहा कि डॉ. अंबेडकर को किसी एक जाति का नेता कहना अनुचित होगा. वे भारत ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व के सर्वमान्य नेता हैं जिन्होंने समानता और न्याय के सिद्धांतों पर आधारित समाज की कल्पना को मूर्त रूप दिया.
कार्यक्रम में संतोष यादव ने नशा मुक्त समाज की आवश्यकता पर जोर देते हुए युवाओं से व्यसन त्यागने की अपील की. वहीं युवा नेता राजभान सिंह ने सभी वर्गों के लिए समान शिक्षा के अवसर सुनिश्चित करने की बात कही.
सीताराम पासवान ने हर वर्ष अंबेडकर जयंती को धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया और बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलने की प्रतिबद्धता दोहराई.
कार्यक्रम में रही विशिष्ट उपस्थिति
इस अवसर पर संजय सिंह, रामबालक पासवान, विजय यादव, विकास यादव, संतोष यादव, दिवाकर, राजभान, राजू पात्रो, गोविंद जोड़ा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. सभी ने मिलकर संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें : Baharagora: सीपीआई(एम) पार्टी कार्यालय में बाबा साहेब अंबेडकर की मनाई गई जयंती