
जमशेदपुर: न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत जमशेदपुर के सामुटोला गांव में सामाजिक वानिकी परियोजना की शुरुआत की. इस पहल का उद्देश्य पर्यावरणीय संतुलन को बहाल करना और स्थानीय लोगों को स्थायी आमदनी का साधन प्रदान करना है.
परियोजना की शुरुआत स्थानीय आदिवासी लाभार्थी सुषेन मंगांडी की जमीन पर 165 पौधे लगाकर की गई. इनमें जामुन, आम सहित अन्य फलदार प्रजातियों के पौधे शामिल हैं. ये न केवल पर्यावरण को समृद्ध बनाएंगे, बल्कि भविष्य में आर्थिक रूप से भी ग्रामीणों के लिए लाभदायक साबित होंगे.
इस अवसर पर जोजोबेरा सीमेंट प्लांट के प्लांट हेड हरिकिशोर गरिकापति और पर्यावरण प्रमुख की उपस्थिति में ग्रामीणों और हितधारकों के बीच इस परियोजना का उद्घाटन किया गया. हरिकिशोर गरिकापति ने कहा कि यह पहल न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि यह न्युवोको के समावेशी और सतत विकास के दृष्टिकोण को भी दर्शाती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बारीगोड़ा सामुदायिक विद्यालय में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित