
जमशेदपुर: रक्षाबंधन के पावन पर्व पर शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने अपने एग्रिको स्थित आवास में सैकड़ों बहनों से राखी बंधवाकर भाई-बहन के रिश्ते की अटूट डोर को और मजबूत किया। इस अवसर पर उन्होंने नारी शक्ति के सम्मान और सुरक्षा का आह्वान भी किया।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आई सैकड़ों बहनों और ब्रह्माकुमारी बहनों ने उनकी कलाई पर राखी बांधी, तिलक लगाकर आरती उतारी और उनके दीर्घायु होने की कामना की। दास ने सभी बहनों को उपहार भेंट किए और रक्षा का संकल्प लिया।
मीडिया से बातचीत में पूर्व सीएम ने कहा— “रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और सुरक्षा के संकल्प का प्रतीक है। प्राचीन काल में भी वीर योद्धा युद्धभूमि में जाने से पहले घर की महिलाओं से रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद लेते थे।”
उन्होंने कहा कि आज समाज में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा को लेकर चुनौतियां हैं, जिन्हें समाप्त करने के लिए सबको एकजुट होना होगा।
रघुवर दास ने सभी भाइयों से अपील की कि रक्षाबंधन के दिन संकल्प लें— नारी शक्ति की गरिमा और सुरक्षा की रक्षा करेंगे, महिलाओं को सम्मान देंगे एवं उनके आशीर्वाद से अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे।
इसे भी पढ़ें : ‘सबसे बड़े भाई’ बने Khan Sir, बोले – सभी सीमाएं लांघ कर मिला प्यार, मैं सौभाग्यशाली हूं – देखें Video