
जमशेदपुर: राजस्थान सार्वजनिक पूजा कमिटी, गोलमुरी फूड प्लाजा की ओर से होने वाले दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन आज विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ।
भूमि पूजन कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, समाजसेवी शिव शंकर सिंह, केंद्रीय दुर्गा पूजा कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष सिंह, पूजा कमिटी के अध्यक्ष कमल लड्डा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पूजा विधि का संचालन पंडित सोमेन मुखर्जी ने कराया।
कमिटी अध्यक्ष कमल लड्डा ने बताया कि यह पूजा 1982 से गोलमुरी में रह रहे मारवाड़ी समाज के लोगों द्वारा राजस्थानी परंपरा के अनुरूप आयोजित की जाती है। इस पूजा की खासियत यह है कि यहां शंकर-पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना होती है।
कार्यक्रम में राज प्रसाद, प्रोबीर चटर्जी राणा, शंकर अग्रवाल, कमल गुप्ता, बंटी अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, रतन अग्रवाल, विजय गुप्ता, अशोक बैराठी, संतोष अग्रवाल, मनोज खत्री, रमेश अग्रवाल, कैलाश पटवारी, मिहित अग्रवाल, कमल माधोपुरिया, धन्ना अग्रवाल, रामावतार अग्रवाल, संदीप रिंगाशिया, जसबीर सिंह, ओम प्रकाश देवुका, विजय गुप्ता, सतीश मुखी सहित बड़ी संख्या में कमिटी सदस्य और श्रद्धालु मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: विद्यालयों में आग से बचाव की मॉक ड्रिल, बच्चों को दी गई सुरक्षा की ट्रेनिंग