
जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी रविवार की शाम जमशेदपुर पहुंचे और दो प्रमुख सरकारी अस्पतालों — सदर अस्पताल और साकची स्थित MGM अस्पताल — की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
देर रात सदर अस्पताल पहुंचने पर सिविल सर्जन डॉ. शाहिर पाल ने मंत्री का स्वागत किया. मंत्री ने आईसीयू, पैथोलॉजी, दवा वितरण केंद्र, बच्चों के वार्ड समेत सभी प्रमुख विभागों का जायजा लिया. उन्होंने मरीजों के परिजनों से भी बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की.
ICU बेड की कमी पर जताई चिंता
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने सदर अस्पताल के ICU में बेड की पूरी क्षमता भर जाने पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और ऐसे में बेड की उपलब्धता एक बड़ी चुनौती है. मंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार शीघ्र ही इस दिशा में ठोस निर्णय लेगी और आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी.
महिला की शिकायत पर दिया तत्काल निर्देश
निरीक्षण के दौरान एक महिला ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मंत्री से शिकायत की. मंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन को तत्काल निर्देश दिया कि संबंधित मरीज का समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाए और व्यवस्था की निगरानी की जाए.
पुराने MGM अस्पताल का भी किया निरीक्षण
सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद मंत्री ने साकची स्थित पुराने MGM अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने यहां भी मरीजों से संवाद किया और विभिन्न विभागों की स्थिति का मूल्यांकन किया.
‘जमशेदपुर झारखंड का गौरव है’ — मंत्री का बयान
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “जमशेदपुर झारखंड का गौरव है. यहां सदर अस्पताल की व्यवस्था अपेक्षाकृत अच्छी है, इलाज भी ठीक हो रहा है. लेकिन जो कमियां दिखीं, उन्हें दूर किया जाएगा. मैं खुद डॉक्टर हूं. मेरा नाम डॉ. इरफान अंसारी है. मैं व्यवस्था को ठीक करूंगा.”
उन्होंने यह भी कहा कि जमशेदपुर से कई मंत्री और मुख्यमंत्री बने, लेकिन किसी ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया.
भाजपा पर तीखा हमला
राजनीतिक टिप्पणी करते हुए डॉ. अंसारी ने कहा, “भाजपा अहंकार में डूबी हुई पार्टी है. यही कारण है कि उनके सांसद अब सीधे संविधान और सर्वोच्च न्यायालय पर हमला कर रहे हैं.”
इसे भी पढ़ें : jamshedpur : शरीयत को संविधान से बड़ा बताने वाले बयान पर भाजपाइयों ने किया डीसी ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन