
जमशेदपुर: जुगसलाई के दो प्रमुख प्रतिष्ठानों — HP गैस गोदाम और राजस्थान सेवा सदन अस्पताल — में आज अग्नि सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस अभ्यास का उद्देश्य कर्मचारियों को आग लगने जैसी आपात स्थिति में सही कदम उठाने के लिए तैयार करना था.
कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन दल ने व्यवहारिक डेमो के माध्यम से मौजूद कर्मियों को बताया कि अगर किसी स्थान पर अचानक आग लग जाए, तो प्राथमिक प्रतिक्रिया क्या होनी चाहिए. उन्हें अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग, सही समय पर सुरक्षित निकासी, और आग को फैलने से रोकने की तकनीकों की जानकारी दी गई.
यह आयोजन केवल प्रशिक्षण का औपचारिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि कर्मचारियों के आत्मविश्वास को मजबूत करने की एक महत्वपूर्ण पहल थी. ऐसी मॉक ड्रिल न केवल संस्थान की सुरक्षा को पुख्ता करती हैं, बल्कि कर्मचारियों को सजग, संगठित और आपात स्थिति में निर्णय लेने में सक्षम बनाती हैं.
आग जैसी गंभीर घटनाओं में हर क्षण कीमती होता है, और इस अभ्यास ने यह संदेश दिया कि सही प्रशिक्षण से जोखिमों को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : Guilty : रेप केस में दोषी पाया गया पूर्व पीएम देवेगौड़ा का पोता प्रज्वल रेवन्ना, कोर्ट में ही रोने लगा