
जमशेदपुर: जिले में बढ़ती पेयजल समस्याओं और अवैध जल उपयोग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर पेयजल टास्क फोर्स का गठन किया गया है. इस टास्क फोर्स का नेतृत्व परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी कर रहे हैं.
कहाँ हुई कार्रवाई?
सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद और अरविंद अग्रवाल के नेतृत्व में टास्क फोर्स ने मानगो नगर निगम क्षेत्र के सात अलग-अलग स्थानों पर औचक छापेमारी की.इस दौरान जवाहर नगर रोड नं 4, रोड नं 13 और बिग बाजार के आसपास अवैध कनेक्शन की पुष्टि हुई.कार्रवाई के दौरान पाँच अवैध पेयजल कनेक्शन पकड़े गए और कुल 60,000 रुपए जुर्माना वसूला गया.
क्या कहते हैं अधिकारी?
सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी अनवरत जारी रहेगा. उन्होंने अपील की कि जिन लोगों ने अब तक वैध पेयजल कनेक्शन नहीं लिया है, वे उचित शुल्क के साथ कनेक्शन प्राप्त करें, अन्यथा आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पेयजल संकट के समाधान हेतु मानगो नगर निगम द्वारा दो समरसेबुल पंप और दो पानी टैंकर के क्रय का प्रस्ताव भेजा गया है.
साथ ही, आम नागरिकों को अपनी शिकायतें दर्ज करने के लिए फोन नंबर 8603533700भी उपलब्ध कराया गया है.
नगर निगम ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस नंबर पर संपर्क कर समस्याओं की जानकारी दें, ताकि उन्हें समयबद्ध और प्रभावी समाधान मिल सके.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमशेदपुर को मिलेगा नया इंडोर स्टेडियम, भूमि चिन्हित करने का निर्देश