
जमशेदपुर: स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में जमशेदपुर ने देशभर के 3 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया है. इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित सम्मान समारोह में भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुरस्कार प्रदान किया.
सम्मान ग्रहण करने वालों में झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार, निदेशक-सुडा सूरज कुमार एवं जमशेदपुर अक्षेस (जेएनएसी) के अपर नगर आयुक्त कृष्ण कुमार शामिल रहे. इसके साथ ही जमशेदपुर को 5-स्टार रेटिंग भी प्राप्त हुई है, जो शहर की स्वच्छता व्यवस्था को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाती है.
इस सम्मान पर हर्ष व्यक्त करते हुए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने कहा कि यह केवल प्रशासनिक प्रयासों का परिणाम नहीं, बल्कि शहरवासियों की जागरूकता, स्वच्छता कर्मियों की सतत मेहनत और नगरीय निकाय के सहयोग की सामूहिक उपलब्धि है.
उपायुक्त ने सभी सफाईकर्मियों, नगर निगम अधिकारियों एवं जागरूक नागरिकों को धन्यवाद देते हुए आगे भी इसी तरह मिल-जुलकर स्वच्छता अभियान को जारी रखने की अपील की.
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के लिए झारखंड राज्य से केवल जमशेदपुर को नामित किया गया था. यह नामांकन ही अपने आप में नगर प्रशासन के प्रयासों की स्वीकृति थी, जिसे अब राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है.
यह पुरस्कार केवल ट्रॉफी नहीं, बल्कि एक नए नज़रिए की स्वीकृति है—जहां नागरिकों ने सफाई को अपनी आदत बनाया और प्रशासन ने उसे सुविधाजनक बनाया. स्वच्छता अब एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि जमशेदपुर की संस्कृति बन चुकी है.
इसे भी पढ़ें : देश के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट Durand Cup का Jamshedpur में होगा उद्घाटन