जमशेदपुर: पत्रकार एकता मंच, कोल्हान के बैनर तले डिजिटल युग में पत्रकारिता की चुनौतियां विषयक परिचर्चा आयोजित की गई। यह कार्यक्रम खासमहल क्षेत्र स्थित श्रीमहल बैंक्वेट हॉल में हुआ, जिसमें कोल्हान के पत्रकारों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सरयू राय, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभात खबर के स्थानीय संपादक संजय मिश्रा, पत्रकार डॉ. राजेश लाल दास, प्रमोद झा, परसूडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार, बागबेड़ा थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण सहित अन्य मौजूद थे। परिचर्चा का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, और संगठन की ओर से अतिथियों को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव सुनील पांडेय ने किया।
विधायक सरयू राय ने कहा कि डिजिटल युग में हर व्यक्ति पत्रकार बन गया है, लेकिन डिजिटल माध्यम से प्रसारित हर सूचना खबर नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि संस्थागत रूप में प्रस्तुत खबर ही विश्वसनीय होती है। सरयू राय ने एआई के दुरुपयोग और छपे हुए अखबार की विश्वसनीयता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि जनसरोकार की खबरों को प्राथमिकता देना जरूरी है और लोगों में पत्रकारों के प्रति समान धारणा बनाना आवश्यक है।
![]()
प्रभात खबर के स्थानीय संपादक संजय मिश्रा ने कहा कि वक्त के साथ चलना जरूरी है, और डिजिटल युग ने कई पत्रकारों की नौकरियां बचाई हैं। इस युग में संपादकों की दादागिरी खत्म हुई है। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के खिलाफ खड़ा होने से पत्रकार टिक नहीं पाएंगे।
संजय मिश्रा ने वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट 1956, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (1966) और राष्ट्रीय प्रेस दिवस (16 नवंबर) का जिक्र करते हुए कहा कि आज सोशल मीडिया को समाज का “फिफ्थ पीलर” माना गया है। उन्होंने पत्रकारिता में ईमानदारी बनाए रखने और अनैतिक प्रवृत्तियों से दूरी बनाए रखने की जरूरत पर जोर दिया।
परिचर्चा के अंत में पत्रकारिता में विशेष योगदान देने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पत्रकार एकता मंच द्वारा संचालित न्यूज़ चैनल “कोल्हान समाचार लाइव” का भी अतिथियों ने लोकार्पण किया। कार्यक्रम में कोल्हान के तीनों जिलों के पत्रकार उपस्थित रहे।