
जमशेदपुर: बिरसानगर मोहरदा स्थित नवनिर्मित मां पीतांबरा मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान 9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक संपन्न होगा. इस भव्य आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं और श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है.
सुंदरकांड पाठ से मिली भक्तिपूर्ण शुरुआत
आयोजन की पूर्व संध्या पर, मंगलवार को मंदिर परिसर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित होकर प्रभु राम की भक्ति में लीन हुए.
कलश यात्रा से होगा शुभारंभ
9 अप्रैल, बुधवार की सुबह 6:45 बजे मोहरदा नदी से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो मंदिर परिसर तक जाएगी. इसके उपरांत सुबह 11 बजे मूर्ति का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक संपन्न होगा. शाम 6 बजे से श्री गणेश पूजन और देवी आवाहन की विधि की जाएगी.
दूसरा दिन रहेगा विशेष अनुष्ठानों से परिपूर्ण
10 अप्रैल, गुरुवार को श्री गणेश मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, वास्तु पूजन, एवं मां पीतांबरा की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराई जाएगी. यह धार्मिक अनुष्ठान गुरुदेव स्वामी हृदयानंद जी महाराज की देखरेख में उनकी मंडली द्वारा संपन्न होगा.
अंतिम दिन दर्शन, प्रसाद और भजन संध्या
11 अप्रैल, शुक्रवार की सुबह 6 बजे से मां पीतांबरा के सार्वजनिक दर्शन और आरती आरंभ होगी. दोपहर 12:30 बजे से प्रसाद वितरण और शाम 6:30 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. शाम 7:30 बजे से गुरुदेव का दिव्य प्रवचन होगा, जिसमें आध्यात्मिक ज्ञान की गंगा प्रवाहित होगी.
आयोजन का संयोजन
इस आयोजन का संचालन मां पीतांबरा शक्ति पीठ (तोयात्मा सेवा सदन के अंतर्गत) द्वारा किया जा रहा है. इस संबंध में स्वामी विजयानंद ने जानकारी दी कि सभी आयोजन विधिपूर्वक और भक्तिभाव से संपन्न कराए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने ग्रहण किया पदभार