जमशेदपुर: आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक मोटर वाहन दुर्घटना क्लेम मामलों का निपटारा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को न्याय सदन के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक अहम बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता एडीजे-1 कनक पट्टदार ने की, जबकि डालसा सचिव धर्मेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने बीमा कंपनियों के अधिवक्ताओं और आवेदक पक्ष के अधिवक्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि लोक अदालत में अधिकाधिक मामलों का समझौते के आधार पर निष्पादन किया जाए।
अधिकारियों ने कहा कि मोटर दुर्घटना के पीड़ितों और उनके परिवारों को त्वरित राहत मिलना बेहद जरूरी है। समय पर दावा-निपटारा होने से पीड़ित परिवारों को न केवल सुलभ न्याय मिलता है, बल्कि सम्मानजनक मुआवजा भी समय पर प्राप्त हो पाता है।