Jamshedpur : साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा टाटा मुंबई मैराथन में भाग लेकर पुलिस वालों को दिये सीख 

Spread the love

पहली बार 42 .2  किलोमीटर फुल मैराथन में लियें हिस्सा

जमशेदपुर :  मुंबई में आयोजित 20 वीं टाटा मुंबई मैराथन दौड़ के 42.197 किलोमीटर के फुल मुंबई मैराथन की दूरी साकची थाना प्रभारी सह  पुलिस निरीक्षक आनंद मिश्रा ने 05 : 23 :  31घंटे  में पूरी  कर पुलिस डिपार्टमेंट में औरों के लिए उदाहरण बनें. विदित के पुलिस में नौकरी के बाद कई पुलिस वाले स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो जाते हैं. फिटनेस को नजर अंदाज करने के चलते कई पुलिस वालों के तोंद निकल आएं हैं. फलस्वरूप ऐसे पुलिस वालों के लिए श्री मिश्रा ने उदाहरण पेश किया.
फुल मैराथन दौड़कर शहर  वापस लौटने पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया. वह पहले हॉफ मैराथन दौड़ में शामिल होते रहे हैं पहली बार वो फुल मैराथन का हिस्सा बने. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रतिष्ठित टाटा मुंबई मैराथन 2025 को हरी झंडी दिखाकर इस प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ किये. इस साल 50 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने टाटा मुंबई मैराथन  के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.
मुंबई मैराथन में फुल मैराथन, हाफ मैराथन, 10 किलोमीटर दौड़, ड्रीम रन, सीनियर सिटीजन रन और चैम्पियन विथ डिसएबिलिटी रन जैसी श्रेणियों में पूरी प्रतिस्पर्द्धा को बांटा गया था. मुंबई मैराथन के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने कड़ा बंदोबस्त किया था.

बेरहेन टेस्फे ने गोल्ड जीता, 2 घंटे 11 मिनट 44 सेकेंड में रेस पूरी की.

पुरुष वर्ग में इरिट्रिया के बेरहेन टेस्फे ने गोल्ड जीता. उन्होंने 2 घंटे 11 मिनट 44 सेकेंड में रेस पूरी की. तो दूसरे स्थान पर इरिट्रिया के ही मेरहवी केसेटे रहे, जिन्होंने 2 घंटे 11 मिनट 50 सेकंड में रेस पूरी की. जबकि तीसरे स्थान पर इथियोपिया के टेस्फये डेमेके रहे, जिन्होंने 2 घंटे 11 मिनट 56 सेकंड में दौड़ पूरी की. हालांकि भारतीय पुरुषों में अनीश थापा 2 घंटे 17 मिनट 23 सेकेंड में मुंबई मैराथन दौड़ पूरी कर सबका ध्यान खींचा.
जबकि दूसरे स्थान पर रहे मान सिंह. उन्होंने 2 घंटे 17 मिनट 37 सेकंड में दौड़ पूरी की.

शहर के कई अन्य धावकों ने कीर्तिमान स्थापित किया

जमशेदपुर रनजीनियर्स ग्रुप के अरूपानंद महतो
गौरतलब हो कि शहर के कई अन्य धावकों ने भी टाटा मुंबई में हिस्सा लेकर कीर्तिमान स्थापित किया है. जिसमें परसूडीह थानांतर्गत गदडा निवासी एवं जमशेदपुर रनजीनियर्स ग्रुप के अरूपानंद महतो ने 03 : 49 : 22 घंटा में फुल मैराथन पूरा कर शहर का नाम रौशन‌ किया. उसी प्रकार इस ग्रुप के कई अन्य धावकों ने भी चार से पांच घंटे के भीतर 42. 2 किमी का लक्ष्य पूरा किया.

Spread the love

Related Posts

Jharkhand: धनबाद, रांची, जमशेदपुर और देवघर के डाकघरों में आ गई यह मशीन, अब खुद कर सकेंगे स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री

Spread the love

Spread the loveरांची:  अब धनबाद, रांची, जमशेदपुर और देवघर के प्रधान डाकघरों में ग्राहक खुद ही स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री बुक कर सकेंगे. इसके लिए सेल्फ बुकिंग कियोस्क मशीनें लगाई…


Spread the love

बैडमिंटन की गोल्डन जोड़ी Saina-Kashyap की प्रेम कहानी में नया मोड़, नहीं ले रहे तलाक, कहा – ‘हम फिर कोशिश कर रहे हैं’

Spread the love

Spread the loveहैदराबाद:  भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने अपने पति पारुपल्ली कश्यप के साथ रिश्ते को एक और मौका देने की बात कही है. उन्होंने 2 अगस्त को एक…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *